Wednesday, 12 December 2012

CRUDE MADE  4690 BOOK PART PROFIT 1000/- PER LOT  -9619662404.

www.punjinivesh.com
  BOOK PART PROFIT  SMALL TRADERS  SILVER MADE   62650 TO 62540 NEXT  TGT 62450 -62350-62000 SL 62850 
CALL SILVER SELL BLW 62650 TGT 62450 TGT 62230 TGT 62150 SL 62850

CALL SILVER SELL BLW 62650 TGT 62450 TGT 62230 TGT 62150 SL 62850 

कमोडिटी बाजारः क्रूड पाम ऑयल में गिरावट



एमसीएक्स पर पामतेल में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 1 महीने में पामतेल के दाम 10 फीसदी टूटे हैं। पामतेल में 3 महीने के दौरान 28 फीसदी और 8 महीने के दौरान 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल मलेशिया पाम ऑयल में कमजोरी है जिसका असर भारतीय बाजार में दिख रहा है।

मलेशिया में पाम ऑयल का स्टॉक बढ़कर 26 लाख टन हो गया है। मलेशिया में लगातार चौथे महीने पाम तेल का स्टॉक बढ़ा है। अल नीनो इफेक्ट ना होने की वजह से भी पामतेल का उत्पादन और बढ़ने का अनुमान है। साथ ही मलेशिया में खराब निर्यात के आंकड़ों से पाम तेल पर दबाव बना है। मलेशिया में अप्रैल से अब तक पाम तेल के दाम में 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एनसीडीईएक्स पर सोयातेल के फरवरी, मार्च और अप्रैल वायदा में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। हल्दी के अप्रैल और मई वायदा में 2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास और काली मिर्च में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

एमसीएक्स पर सोने में 0.1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 31,400 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 62,500 रुपये पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 4,700 रुपये के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल्स में 0.25-0.4 फीसदी की मजबूती आई है। कॉपर 0.3 फीसदी चढ़कर 447.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
CALL CRUDE SELL BLW 4700 TGT 4675 TGT 4650 TGT 4625 SL 4725

CALL CRUDE SELL BLW 4700 TGT 4675 TGT 4650 TGT 4625 SL 4725
CALL COPPER BUY ABV 447 TGT 449 TGT 451 TGT 453 SL 445 PUNJINIVESH CONTACT 9619662404


CALL COPPER BUY ABV 447 TGT 449 TGT 451 TGT 453 SL 445 PUNJINIVESH CONTACT 9619662404

घरेलू बाजार में सोने और चांदी की चाल सुस्ती बनी हुई है। कच्चे तेल पर भी दबाव दिख रहा है। बेस मेटल्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 31,380 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.15 फीसदी चढ़कर 62,420 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 4,675 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है और इसका भाव 186.40 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.1-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर सोया तेल और हल्दी में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर चीनी, काली मिर्च और कैस्टर सीड में उछाल देखने को मिली है।

ग्लोब कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 31320, स्टॉपलॉस - 31220 और लक्ष्य - 31480

नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 189.5, स्टॉपलॉस - 194 और लक्ष्य - 181

जेआरजी वेल्थ मैनेजमेंट की निवेश सलाह

सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 4140, स्टॉपलॉस - 4170 और लक्ष्य - 4070

सोयातेल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 705, स्टॉपलॉस - 709 और लक्ष्य - 696



 DEAR CLIENT GOLD MADE LOW 31325-----4500/- PER LOT PROFIT ----9619662404 
 SELL GOLD BLW 31370 SL 31420 TGT 31320- 31270- 31220.MCX CMP:31364


 SELL GOLD BLW 31370 SL 31420 TGT 31320- 31270- 31220.MCX CMP:31364


Why MCX Gold, Silver bounce back expected Tuesday evening


The morning witnessed gold and silver prices opening lower on India's MCX. This was mainly due to the correction occurred because of the appreciation in Indian Rupee. The evening will see release of US trade balance data on 07.00 PM IST which is expected to be positive for bullion.
A figure that exceeds negative $42.6 billion would be bullish for USD and thereby bearish for gold, silver and vice versa. But chances are less that the US would come out with a positive trade balance figure.
This may lent some upside to gold and silver prices on the MCX for evening.
Gold for February delivery on the MCX is having a good support at Rs.31280 and resistance at Rs. 31490. Intra-day traders are advised to take a long position in Gold February contract at around Rs. 31350 with stop loss of Rs 31280 for the target near Rs 31450.
When it comes to silver March contract on the MCX, charts look sideways and good support is expected at Rs.62200 and resistance at Rs.63050. Intra-day traders advised to take a long position in silver March contract around Rs 62500 with stop loss of Rs 62200 for the target near Rs 63000.
As of 04.08 PM IST Gold for February delivery on MCX was seen trading at Rs.31368/ 10 grams a loss of 0.4% while silver for March delivery was spotted trading at Rs.62545/ KG, a loss of 0.64%. Gold on the Comex was at $1710.75 an ounce, a loss of 0.21% as of 04.22 PM IST. Silver, meanwhile was at $33.170 an ounce registering a loss of 0.62%.
Markets are also attentive to the US Federal Open Market Committee's meeting on monetary policy scheduled for today and Wednesday. Market observers say a monetary easing measure or QE4 may not be that far away.
If QE 4 is fired, it is expected to cast a bull run in commodities and equities.
Meanwhile Gulf News has reported that US Fiscal Cliff talks have come to a stand still. The US President, Obama is insisting that Republicans agree to tax the rich while the latter wants Obama to name the specific spending cuts.
The US, if it goes off the cliff would see automated kicking-in of $600 billion in spending cuts and tax hikes. This, many talented analysts say, could bring in a new round of recession thereby boosting bullion demand.