PUNJI NIVESH ENTRADE PVT LTD MCX & NCDX ( Technical Calls,)(fundamental analysis)global market report --Daily updates
Friday, 14 December 2012
घरेलू बाजार में आज सोने की सपाट, जबकि चांदी की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। एमसीएक्स पर सोना सुस्ती के साथ फिलहाल 31,244 रुपये के पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 61,871 रुपये पर कारोबार कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्ती और चांदी में बढ़त देखी जा रही है।
एमसीएक्स पर आज कच्चे तेल की भी हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.25 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 4,727 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर भी कच्चे तेल में 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, वहीं भाव फिलहाल 86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं।
घरेलू बाजार में बेस मेटल्स की भी मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है। कॉपर में सबसे ज्यादा 0.64 फीसदी की तेजी आई है, वहीं एल्युमीनियम, जिंक, निकेल और लेड में 0.30 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है।
एमसीडीईएक्स पर हल्दी दिसंबर और जनवरी वायदा में करीब 1.5-2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं कैस्टर सीड फरवरी और मार्च वायदा भी 1 फीसदी तक उछल चुका है। हालांकि जौ मई वायदा में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चीनी(एम ग्रेड) दिसंबर वायदा में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।
कमाई के लिए इन कमोडिटी पर लगाएं दांव-
सोना(फरवरी वायदा)एमसीएक्स: खरीदें-31,160 रुपये, स्टॉपलॉस-31,080 रुपये, लक्ष्य-31,400 रुपये
कॉपर(फरवरी वायदा)एमसीएक्स: खरीदें-444 रुपये, स्टॉपलॉस-442 रुपये, लक्ष्य-448 रुपये
सोयाबीन(जनवरी वायदा)एनसीडीईएक्स: खरीदें-3,300 रुपये, स्टॉपलॉस-3,260 रुपये, लक्ष्य-3,360 रुपये
कपास खली(जनवरी वायदा)एनसीडीईएक्स: खरीदें-1,430 रुपये, स्टॉपलॉस-1,410 रुपये, लक्ष्य-1,460 रुपये
Thursday, 13 December 2012
Fed Press Release
The Bank of Canada, the Bank of England, the European Central Bank, the Federal Reserve, and the Swiss National Bank are today announcing an extension of the existing temporary U.S. dollar liquidity swap arrangements through February 1, 2014. Previously, these swap arrangements had been authorized through February 1, 2013.
These central banks are also extending through February 1, 2014 the network of temporary bilateral liquidity swap arrangements that enable the provision of liquidity in each jurisdiction in any of their currencies should market conditions so warrant. The bilateral liquidity swap arrangements had been authorized through February 1, 2013.
The Bank of Japan will consider an extension of both sets of swap arrangements at its next Monetary Policy Meeting.
Subscribe to:
Posts (Atom)