Saturday, 3 January 2015

FIIs की कमजोर खरीददारी से सुस्त रहे बाजार

विदेशी संस्थागत निवेशकों की अनुपस्थिति में बीते हफ्ते शेयर बाजार में वॉल्युम कम रहे। जिसकी वजह से पूरे हफ्ते बाजार में सुस्त कारोबार होता नजर आया।  हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह 2.25 फीसदी से ज्यादा चढ़े है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप ने 3.5 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी सत्र में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली जिसमें निफ्टी और सेंसेक्स दोनों 1.35 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
 
मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि भारतीय बाजार अगले हफ्ते भी तेजी के साथ कारोबार करते नजर आएंगे। साथ ही छोटे और मझौले शेयरों में फिर से बड़ी तेजी की उम्मीद है। 
 
PUNJI NIVESH ENTRADE 
MUMBAI

No comments:

Post a Comment