Thursday, 27 December 2012



TODAY CALL


CALL GOLD BUY ABV 30620 TGT 30670 TGT 30720 TGT 30780 SL 30570
CALL GOLD BUY ABV 30620 TGT 30670 TGT 30720 TGT 30780 SL 30570

RISK TRADE IN MINIMUM LOT 

Crude Oil may get a boost on rise in China demand

On Wednesday trading, Brent Crude has risen 0.82% to $109.69 per barrel while WTI February crude oil futures has risen to $89.19 per barrel. On daily charts, Brent Crude Oil has support at 106.44 and 105.44 while resistance is seen at $111.35 and $112.47 in the near term. WTI Feb Crude is witnessing a slight recovery and support is seen at $86.5 &$86 while resistance is seen at $92 levels.


आर्थिक ग्रोथ 8% रहने का अनुमानः मोंटेक सिंह





अगले 5 सालों में देश की औसत आर्थिक ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि जमीनी हकीकत को देखते हुए 8 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हासिल करना मुमकिन नहीं होगा।

इस साल की ग्रोथ अनुमान से काफी कम रही है और इस साल का ग्रोथ लक्ष्य काफी पीछे छूट गया है। मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने अगले 5 सालों में औसत जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Wednesday, 26 December 2012







नरेंद्र मोदी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ








भारी बहुमत के साथ सत्ता कायम रखने वाले नरेंद्र मोदी आज फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री पद शपथ लेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा।

नरेंद्र मोदी को कल विधायक दल का नेता चुना गया और कल ही राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 182 में से 115 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस को 61 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के शामिल होने की उम्मीद है। शपथ लेने के बाद मोदी कल राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे।



अमेरिका में फिस्कल क्लिफ पर चिंता कायम




अमेरिका में फिस्कल क्लिफ की आखिरी तारीख के लिए अब हफ्ते भर भी नहीं बचे हैं। लेकिन अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति और सीनेट के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। इस बीच ओबामा क्रिसमस की छुट्टियों पर चले गए हैं। अगले 2 दिनों में फिस्कल क्लिफ को लेकर कोई बातचीत होने के आसार नहीं हैं।

क्रिसमस की छुट्टियों के बाद गुरुवार को सीनेट की दोबारा बैठक शुरू होगी और जरूरत पड़ी तो उसके 48 घंटों के अंदर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की बैठक बुलाई जा सकती है। 1 जनवरी से अमेरिका में इनकम टैक्स के रेट बढ़ने के आसार हैं जबकि बहुत से खर्चों में कटौती की जा सकती है।

Monday, 24 December 2012

SILVER MADE 57900 PER LOT PROFIT 9000/---------BOOK PART PROFIT 

www.punjinivesh.com 

RISK
SILVER VIEW

SILVER SELL 58250-58450-------TGT 57900-----57650----57000---------SL 58750



CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404
CRUDE 4905 TO 4890---------1500/- PER LOT PROFIT-9619662404

COPPER 439 TO 437-----2000/- PER LOT PROFIT -9619662404
COPPER 439 TO 437-----2000/- PER LOT PROFIT -9619662404
COPPER 439 TO 437-----2000/- PER LOT PROFIT -9619662404
COPPER 439 TO 437-----2000/- PER LOT PROFIT -9619662404
COPPER 439 TO 437-----2000/- PER LOT PROFIT -9619662404


9619662404 – 9699590665-PH22-66304770
E: | Web: www.punjinivesh.com9619662404

Punji Nivesh Entrade Pvt. Ltd.
Punji Nivesh Entrade Pvt. Ltd.

www.punjinivesh.com
www.punjinivesh.com
www.punjinivesh.com
www.punjinivesh.com
www.punjinivesh.com

Sunday, 23 December 2012



वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने उम्मीद जतायी है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रहने से वर्ष 2013 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।
 
वहीं चीन के बारे में एजेंसी ने कहा कि 2012 की तीसरी तिमाही में उसकी आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.4 प्रतिशत और 2013 में आठ प्रतिशत रहने की उम्मीद है। वैश्विक ऋण परिदृश्य 2013 में एजेंसी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रखने का काम नीति निर्धारकों पर निर्भर करेगा।
 
एजेंसी के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि 2013 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में गलती की बहुत गुंजाइश नहीं है। हालांकि हाल के वर्ष अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहे हैं। वर्ष 2008 में वित्तीय प्रणाली के लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो जाने और वैश्विक मंदी जो 2008 के अंत से 2009 की पहली छमाही तक रही।
 
इसके बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था 2009 के मध्य से सुधरने लगी और यह सुधार कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर जारी है। हमें उम्मीद है कि यह 2013 में भी जारी रहेगी। हालांकि यह एक दुविधापूर्ण स्थिति है।
 
एजेंसी के मुख्य वैश्विक अर्थशास्त्री पॉल शेर्ड ने कहा कि यह दुविधापूर्ण है क्योंकि उपचार, ऋण पर निर्भरता, लेखाजोखा में सुधार और आर्थिक सुधार जैसी प्रक्रियाएं अभी भी प्रणाली के मुताबिक ही काम कर रही हैं।
 
शेर्ड ने कहा कि एसएंडपी को चीन में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है जबकि भारत की आर्थिक वृद्धि 2013 के दौरान 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।