हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में बिकवाली हावी हो गई है। अमेरिकी फेड के बयानों से सोने की रंगत फीकी पड़ गई है। वहीं कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल अमेरिका में स्टिमुलस पैकेज जारी रखने की समय सीमा पर मतभेद से निवेशक मायूस हो गए जिस कारण सोने में बिकवाली हावी हुई है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,650 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 3.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 29.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 92.30 डॉलर पर आ गया है। वहीं आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 111.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया है।
कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 58650, स्टॉपलॉस - 58350 और लक्ष्य - 59500