बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार
सरकार की मंशा सोने पर शुल्क बढ़ाकर आयात रोकने के प्रयास निवेशकों को उत्पादक प्रपत्र में निवेश पर रियायत सोने के उत्पादक उपयोग के लिए केंद्र की स्कीम संभव सोने की जगह उत्पादक निवेश को बढ़ावा देने के लिए छूट देने की तैयारी देश में सोने का आयात नियंत्रित करने के लिए आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने और बेकार पड़े सोने के स्थान पर वित्तीय प्रपत्र खरीदने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से उन्हें टैक्स रियायत देने के बारे में विचार किया जा रहा है। माना जा रही है कि वित्त मंत्रालय इन उपायों के लिए आगामी आम बजट में मंशा जाहिर कर सकता है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो माह में सोने का आयात बढ़ा है। आयात बढऩा चिंता का विषय है। इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। बजट में इसके लिए कुछ घोषणाएं हो सकती है। संभव है कि आयात शुल्क बढ़ा दिया जाए। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पहले से सोने के बढ़ते आयात पर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने सोने की मांग पर अंकुश लगाने के लिए आयात शुल्क बढ़ाने का भी संकेत दे चुके हैं। इस समय सोने पर की बार पर 4 फीसदी आयात शुल्क लगता है। इसके अलावा नॉन-स्टेंडर्ड सोने पर 10 फीसदी शुल्क लग रहा है। सोने पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने की स्थिति में इसकी तस्करी बढऩे की आशंकाओं पर अधिकारी ने कहा कि इस मसले पर अलग से विचार किए जाने की जरूरत है। अधिकारी के अनुसार सरकार भी सोने का उत्पादक इस्तेमाल करने के लिए कोई स्कीम ला सकती
No comments:
Post a Comment