बेस मेटल्स में आज जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 1-2.5 फीसदी तक उछल गए हैं। कॉपर का भाव 458 रुपये तक पहुंच गया है।
दरअसल अमेरिका में फिस्कल क्लिफ बिस पास होने के बाद दुनिया भर के कमोडिटी बाजार में तेजी आई है। साथ ही चीन से आए पॉजिटिव डेटा से भी कॉपर को सपोर्ट मिला है। इसलिए लंदन मेटल एक्सचेंज पर भी कॉपर 8,200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की तेजी गायब हो गई है। लेकिन घरेलू बाजार में अभी भी सोना और चांदी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने और चांदी को सहारा मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 31,130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 59,100 रुपये पर पहुंच गई है। साथ ही एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 5,060 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
जीरे में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर जीरा का भाव 14,500 रुपये के भी नीचे आ गया है। हाजिर बाजार में भी गिरावट आई है। क्योंकि इस साल जीरे की पैदावार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 453.50, स्टॉपलॉस - 449 और लक्ष्य - 460
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 5030, स्टॉपलॉस - 4990 और लक्ष्य - 5090
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 6700-6730, स्टॉपलॉस - 6620 और लक्ष्य - 6850
पामतेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 444-445, स्टॉपलॉस - 441 और लक्ष्य - 450
यूनिकॉन कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 30980, स्टॉपलॉस - 30920 और लक्ष्य - 31150
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 58800, स्टॉपलॉस - 58400 और लक्ष्य - 59600
पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 14380, स्टॉपलॉस - 14060 और लक्ष्य - 14800
No comments:
Post a Comment