Tuesday, 11 December 2012



SILVER 1ST TGT DONE 6000/- PER LOT PROFIT PUNJINIVESH CONTACT 9619662404

SILVER 1ST TGT DONE 6000/- PER LOT PROFIT PUNJINIVESH CONTACT 9619662404

SILVER 1ST TGT DONE 6000/- PER LOT PROFIT PUNJINIVESH CONTACT 9619662404 


बाजार फिसले, 5900 के नीचे निफ्टी





वॉलमार्ट को लेकर संसद में हुए हंगामे की वजह से बाजार सहमे नजर आ रहे हैं। दोपहर 1:35 बजे, सेंसेक्स 11 अंक चढ़कर 19421 और निफ्टी 3 अंक गिरकर 5905 के स्तर पर हैं। मिडकैप 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप 0.5 फीसदी टूटे हैं।

रियल्टी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, तकनीकी, बैंक शेयर 1-0.4 फीसदी गिरे हैं। हेल्थकेयर और आईटी शेयर सुस्त हैं। हालांकि, एफएमसीजी 1.2 फीसदी चढ़े हैं।

निफ्टी शेयरों में हिंडाल्को, बीएचईएल, डीएलएफ, केर्न इंडिया, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक 3-1 फीसदी लुढ़के हैं।

एचयूएल, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, सन फार्मा, एसीसी, जिंदल स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, बीपीसीएल, आईटीसी 2.5-1 फीसदी चढ़े हैं। विप्रो, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, ग्रासिम 0.7-0.1 फीसदी मजबूत हैं।

बारट्रॉनिक्स में 15 फीसदी तक की तेजी आई है। कंपनी ने सिस्टम्स अमेरिका की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

एनएसई पर पिरामल एंटरप्राइसेज 599.8 रुपये के भाव पर 1 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। पिरामल एंटरप्राइसेज 9 फीसदी चढ़ा है।

एतिहाद को 48 फीसदी हिस्सा 3000 करोड़ रुपये में बेचने की खबरों से किंगफिशर एयरलाइंस में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। यूबी होल्डिंग्स में भी करीब 4.5 फीसदी का उछाल है।

एनएमडीसी का ओएफएस बुधवार को खुलने वाला है। ओएफएस का प्राइस बैंड 145-150 रुपये प्रति शेयर है। एनएमडीसी में 5 फीसदी की तेजी है।

हेक्सावेयर में गिरावट जारी है और शेयर 2.5 फीसदी कमजोर है। 4 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 20 फीसदी टूटा है। मैक्वायरी और नोमूरा ने हेक्सावेयर की रेटिंग घटाई है।

यूरोपीय बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। डीएएक्स और एफटीएसई में हल्की गिरावट है। वहीं, सीएसी हरे निशान में बना हुआ है।

एशियाई बाजारों में मजबूती बढ़ी है। स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सैंग, कॉस्पी 0.25 फीसदी मजबूत हैं। हालांकि, शंघाई कंपोजिट 0.4 फीसदी गिरा हुआ है। निक्केई में मामूली कमजोरी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का रुझान जारी है। फिलहाल रुपया 54.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 54.49 पर बंद हुआ था।

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में क्या करें




2 महीने की ऊंचाई छूने के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मजबूत डॉलर ने भी मेटल पर दबाव बनाया है। साथ ही इटली के कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने भी मेटल्स को कमजोर किया है। अक्टूबर में इटली की आईआईपी ग्रोथ में अनुमान से ज्यादा गिरावट आई है।

घरेलू बाजार में भी मेटल्स 0.5 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 447.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल, लेड और जिंक में भी 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एल्यूमिनियम में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने-चांदी पर दबाव बना है। यूरो के मुकाबले डॉलर में मजबूती से भी सोने पर दबाव बना है। मजबूत रुपये से घरेलू बाजार में सोना और चांदी कमजोर हो गए हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 31,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 62,530 रुपये पर आ गई है।

कच्चे तेल में सुस्ती का माहौल है। अमेरिका में गैसोलीन के भंडार में बढ़ोतरी से नायमैक्स पर कच्चा तेल 85 डॉलर तक फिसल गया है। बुधवार को होने वाली ओपेक की बैठक पर अब बाजार की नजर लगी हुई है। दरअसल तेल भंडार ज्यादा होने और इटली में संकट से आगे भी कच्चे तेल में गिरावट का डर बना हुआ है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 4,670 रुपये पर आ गया है। वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी चढ़कर 188.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एनसीडीईएक्स पर हल्दी में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मुनाफावसूली के चलते हल्दी में गिरावट आई है। मांग बढ़ने से हल्दी की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला था। हालांकि कमजोर मॉनसून से हल्दी की फसल कमजोर रहने का अनुमान है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 5,300 रुपये के नीचे आ गई है।



GOLD MADE 410 BOOK PART PROFIT  -SILVER MADE 62590 BOOK PART PROFIT SMALL TRADER ------------www.punjinivesh.com

रिफाइंड सोया तेल(जनवरी वायदा)एनसीडीईएक्स: खरीदें-709 रुपये, स्टॉपलॉस-704 रुपये, लक्ष्य-716 रुपये

सरसों(जनवरी वायदा)एनसीडीईएक्स: बेचें-4,200 रुपये, स्टॉपलॉस-4,235 रुपये, लक्ष्य-4,135 रुपये

CALL SILVER BUY ABV 62500 TGT 62700 TGT 62900 TGT 63100 SL 62300


CALL SILVER BUY ABV 62500 TGT 62700 TGT 62900 TGT 63100 SL 62300


CALL SILVER BUY ABV 62500 TGT 62700 TGT 62900 TGT 63100 SL 62300
BUY GOLD ABV 31380 SL 31330 TGT 31430- 31480- 31530.MCX CMP:31384


BUY GOLD ABV 31380 SL 31330 TGT 31430- 31480- 31530.MCX CMP:31384


BUY GOLD ABV 31380 SL 31330 TGT 31430- 31480- 31530.MCX CMP:31384


CALL COPPER BUY ABV 447.50 TGT 449.50 TGT 451.50
TGT 453.50 SL 445.50

CALL COPPER BUY ABV 447.50 TGT 449.50 TGT 451.50
TGT 453.50 SL 445.50


BUY COPPER ABV 447.50 SL 445.50 TGT 449.50- 451.50- 453.50.MCX CMP:447.70

BUY COPPER ABV 447.50 SL 445.50 TGT 449.50- 451.50- 453.50.MCX CMP:447.70



अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में कमजोर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोना 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल 1,710 डॉलर क आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है और भाव फिलहाल 33 डॉलर प्रति औंस पर हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल सुस्ती के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

लंदन मेटल एक्सचेंज(एलएमई) पर कॉपर में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

कमाई के लिए इन कमोडिटी पर लगाएं दांव-

कच्चा तेल(एमसीएक्स): खरीदें-4,675 रुपये, स्टॉपलॉस-4,625 रुपये, लक्ष्य-4,789 रुपये

कॉपर(एमसीएक्स): खरीदें-447 रुपये, स्टॉपलॉस-445 रुपये, लक्ष्य-451.50 रुपये