Tuesday, 11 December 2012


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में कमजोर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोना 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल 1,710 डॉलर क आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है और भाव फिलहाल 33 डॉलर प्रति औंस पर हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल सुस्ती के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

लंदन मेटल एक्सचेंज(एलएमई) पर कॉपर में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

कमाई के लिए इन कमोडिटी पर लगाएं दांव-

कच्चा तेल(एमसीएक्स): खरीदें-4,675 रुपये, स्टॉपलॉस-4,625 रुपये, लक्ष्य-4,789 रुपये

कॉपर(एमसीएक्स): खरीदें-447 रुपये, स्टॉपलॉस-445 रुपये, लक्ष्य-451.50 रुपये

No comments:

Post a Comment