Monday, 17 December 2012


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के लुढ़कने से घरेलू बाजार में भी सोना दबाव में आ गया है। हालांकि चांदी, कच्चा तेल और बेस मेटल्स में अच्छी बढ़त दिख रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 31,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी चढ़कर 61,415 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 4,740 रुपये पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.3 फीसदी तक की मजबूती आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी, मक्का और सोयाबीन के अप्रैल वायदा में 1-1.5 फीसदी की उछाल आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास और लाल मिर्च के अप्रैल वायदा में 0.7-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा काली मिर्च का दिसंबर वायदा 0.5 फीसदी लुढ़क गया है।

इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह

निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 975, स्टॉपलॉस - 985 और लक्ष्य - 960

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 446, स्टॉपलॉस - 449 और लक्ष्य - 441.5

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 15500, स्टॉपलॉस - 15700 और लक्ष्य - 15200

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3380, स्टॉपलॉस - 3340 और लक्ष्य - 3440

No comments:

Post a Comment