कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में फिर तेजी
सोने और चांदी में आज एक बार फिर तेजी आई है। घरेलू बाजार में सोना और चांदी करीब 0.5-1 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर 1,700 डॉलर के पार चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 31,530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी चढ़कर 62,150 रुपये पर कारोबार कर रही है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 4,875 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। मेटल में एल्यूमिनियम को छोड़कर सभी चढ़े हैं। एल्यूमिनियम में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है। बाकी मेटल में 0.25-0.5 फीसदी तक की उछाल आई है। कॉपर 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 448 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
देश में चीनी का उत्पादन बढ़ गया है। 1 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक 49 लाख टन से ज्यादा चीनी उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 2 फीसदी ज्यादा है। महाराष्ट्र में ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ है। लेकिन उत्तर प्रदेश में उत्पादन करीब 20 फीसदी घट गया है। इस बीच आज वायदा कारोबार में चीनी में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का जनवरी वायदा करीब 0.5 फीसदी नीचे चल रहा है।
काली मिर्च के फरवरी वायदा में आज जोरदार तेजी आई है। दिसंबर वायदा इस हफ्ते एक्सपायर हो जाएगा जो फिलहाल 39,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन फरवरी वायदा में तेजी के बावजूद भाव 36,000 रुपये के नीचे चल रहा है। थोडे़ ही दिनों में काली मिर्च की आवक भी शुरू हो जाएगी।
बोनांजा कमोडिटीज की निवेश सलाह
लेड एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 126.50, स्टॉपलॉस - 125.50 और लक्ष्य - 129
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 4800, स्टॉपलॉस - 4815 और लक्ष्य - 4740
पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह
कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 1037, स्टॉपलॉस - 1024 और लक्ष्य - 1060
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3540 और लक्ष्य - 3750
जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कालीमिर्च एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 35600, स्टॉपलॉस - 35100 और लक्ष्य - 36100/36130
No comments:
Post a Comment