कमोडिटी बाजारः क्रूड पाम ऑयल में गिरावट
एमसीएक्स पर पामतेल में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 1 महीने में पामतेल के दाम 10 फीसदी टूटे हैं। पामतेल में 3 महीने के दौरान 28 फीसदी और 8 महीने के दौरान 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल मलेशिया पाम ऑयल में कमजोरी है जिसका असर भारतीय बाजार में दिख रहा है।
मलेशिया में पाम ऑयल का स्टॉक बढ़कर 26 लाख टन हो गया है। मलेशिया में लगातार चौथे महीने पाम तेल का स्टॉक बढ़ा है। अल नीनो इफेक्ट ना होने की वजह से भी पामतेल का उत्पादन और बढ़ने का अनुमान है। साथ ही मलेशिया में खराब निर्यात के आंकड़ों से पाम तेल पर दबाव बना है। मलेशिया में अप्रैल से अब तक पाम तेल के दाम में 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
एनसीडीईएक्स पर सोयातेल के फरवरी, मार्च और अप्रैल वायदा में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। हल्दी के अप्रैल और मई वायदा में 2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास और काली मिर्च में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
एमसीएक्स पर सोने में 0.1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 31,400 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 62,500 रुपये पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 4,700 रुपये के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल्स में 0.25-0.4 फीसदी की मजबूती आई है। कॉपर 0.3 फीसदी चढ़कर 447.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment