Thursday, 13 December 2012


कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। अमेरिकी में तेल भंडार बढ़ने और आईईए के वैश्विक मांग कम रहने की अनुमान के बाद कच्चे तेल पर दबाव आया है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ऑपरेशन ट्विस्ट खत्म किए जाने की वजह से भी कच्चे तेल में नरमी आई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी गिरकर 86.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है।

अमेरिका में ऑपरेशन ट्विस्ट खत्म होने की वजह से सोने और चांदी में मुनाफावसूली नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 1 फीसदी और चांदी 2.5 फीसदी टूटे हैं। घरेलू बाजार में मजबूत रुपये की वजह से सोने-चांदी पर दबाव है। एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी और चांदी 1.75 फीसदी लुढ़के हैं।

अमेरिका में फिस्कल क्लिफ की चिंता से बेस मेटल्स में गिरावट आई है। एलएमई पर कॉपर 0.5 फीसदी गिरकर 8100 डॉलर के नीचे आ गया है। इसके अलावा मजबूत रुपये की वजह से घरेलू बाजार में बेस मेटल्स 1 फीसदी तक टूटे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी कमजोर है।

एग्री कमोडिटी में कपास फरवरी वायदा में करीब 3 फीसदी का उछाल है। काली मिर्च दिसंबर वायदा और कॉटन सीड ऑयलकेक दिसंबर वायदा 0.5 फीसदी मजबूत हैं। वहीं, सोयाबीन जनवरी वायदा और सरसों जनवरी वायदा करीब 1 फीसदी टूटे हैं। चने में भी 1 फीसदी की कमजोरी है।

निवेशकों के लिए जानकारों की राय

सोना: खरीदें - 31150-31100, स्टॉपलॉस - 30950, लक्ष्य - 31300

चांदी: बेचें - 62500, स्टॉपलॉस - 63000, लक्ष्य - 61700

कच्चा तेल: खरीदें - 4680, स्टॉपलॉस - 4640, लक्ष्य - 4760-4790

कॉपर: बेचें - 444, स्टॉपलॉस - 446, लक्ष्य - 440

निकेल: बेचें - 947, स्टॉपलॉस - 960, लक्ष्य - 930

No comments:

Post a Comment