Tuesday, 11 December 2012



बाजार फिसले, 5900 के नीचे निफ्टी





वॉलमार्ट को लेकर संसद में हुए हंगामे की वजह से बाजार सहमे नजर आ रहे हैं। दोपहर 1:35 बजे, सेंसेक्स 11 अंक चढ़कर 19421 और निफ्टी 3 अंक गिरकर 5905 के स्तर पर हैं। मिडकैप 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप 0.5 फीसदी टूटे हैं।

रियल्टी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, तकनीकी, बैंक शेयर 1-0.4 फीसदी गिरे हैं। हेल्थकेयर और आईटी शेयर सुस्त हैं। हालांकि, एफएमसीजी 1.2 फीसदी चढ़े हैं।

निफ्टी शेयरों में हिंडाल्को, बीएचईएल, डीएलएफ, केर्न इंडिया, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक 3-1 फीसदी लुढ़के हैं।

एचयूएल, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, सन फार्मा, एसीसी, जिंदल स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, बीपीसीएल, आईटीसी 2.5-1 फीसदी चढ़े हैं। विप्रो, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, ग्रासिम 0.7-0.1 फीसदी मजबूत हैं।

बारट्रॉनिक्स में 15 फीसदी तक की तेजी आई है। कंपनी ने सिस्टम्स अमेरिका की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

एनएसई पर पिरामल एंटरप्राइसेज 599.8 रुपये के भाव पर 1 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। पिरामल एंटरप्राइसेज 9 फीसदी चढ़ा है।

एतिहाद को 48 फीसदी हिस्सा 3000 करोड़ रुपये में बेचने की खबरों से किंगफिशर एयरलाइंस में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। यूबी होल्डिंग्स में भी करीब 4.5 फीसदी का उछाल है।

एनएमडीसी का ओएफएस बुधवार को खुलने वाला है। ओएफएस का प्राइस बैंड 145-150 रुपये प्रति शेयर है। एनएमडीसी में 5 फीसदी की तेजी है।

हेक्सावेयर में गिरावट जारी है और शेयर 2.5 फीसदी कमजोर है। 4 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 20 फीसदी टूटा है। मैक्वायरी और नोमूरा ने हेक्सावेयर की रेटिंग घटाई है।

यूरोपीय बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। डीएएक्स और एफटीएसई में हल्की गिरावट है। वहीं, सीएसी हरे निशान में बना हुआ है।

एशियाई बाजारों में मजबूती बढ़ी है। स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सैंग, कॉस्पी 0.25 फीसदी मजबूत हैं। हालांकि, शंघाई कंपोजिट 0.4 फीसदी गिरा हुआ है। निक्केई में मामूली कमजोरी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का रुझान जारी है। फिलहाल रुपया 54.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 54.49 पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment