Wednesday, 12 December 2012


घरेलू बाजार में सोने और चांदी की चाल सुस्ती बनी हुई है। कच्चे तेल पर भी दबाव दिख रहा है। बेस मेटल्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 31,380 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.15 फीसदी चढ़कर 62,420 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 4,675 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है और इसका भाव 186.40 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.1-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर सोया तेल और हल्दी में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर चीनी, काली मिर्च और कैस्टर सीड में उछाल देखने को मिली है।

ग्लोब कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 31320, स्टॉपलॉस - 31220 और लक्ष्य - 31480

नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 189.5, स्टॉपलॉस - 194 और लक्ष्य - 181

जेआरजी वेल्थ मैनेजमेंट की निवेश सलाह

सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 4140, स्टॉपलॉस - 4170 और लक्ष्य - 4070

सोयातेल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 705, स्टॉपलॉस - 709 और लक्ष्य - 696

No comments:

Post a Comment